November 13, 2024

सिंहस्थ मेले में होंगे 1000 प्याऊ

हर 250 मीटर पर होगी पेयजल व्यवस्था 
 
भोपाल,9 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।उज्जैन में 2016 में होने वाले सिंहस्थ मेले में श्रद्धालुओं के लिये शीतल पेयजल के पुख्ता इंतजाम रहेगे। मेला समिति ने सिंहस्थ क्षेत्र में लगभग 1000 प्याऊ की व्यवस्था किये जाने की योजना बनाई है। योजना के अनुसार हर 250 मीटर की दूरी पर एक प्याऊ स्थापित किया जायेगा।

 
 प्याऊ स्थानों को चिन्हित कर मेप पर दर्शा दिया गया है
सिंहस्थ में लगने वाले प्याऊ स्थानों को चिन्हित कर मेप पर दर्शा दिया गया है। यह मेप सिंहस्थ उज्जैन. इन वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया हैं। वेबसाइट पर यह व्यवस्था भी रहेगी कि किसी प्याऊ संचालक से उसके परिचित को मुलाकात करना हो तो वह वेबसाइट में प्याऊ संचालक का नाम डालेगा तो उसे पूरी जानकारी पते सही प्राप्त होगी।
सिंहस्थ क्षेत्र में मानव सेवा के लिये प्याऊ लगाने के लिये बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं और अशासकीय संस्थाओं ने अपने प्रस्ताव दिये है। सिंहस्थ क्षेत्र में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश द्वारा 1000 प्याऊ लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा अग्रवाल समाज, धाकड़ समाज और खण्डेलवाल प्रगति मण्डल ने करीब 600 प्याऊ लगाने का प्रस्ताव दिया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds