सिंहस्थ माथे पर, सत्कार हो रहा मुश्किल
मुंह मांगे दाम और तमाम शर्तों पर भी आम लोग परेशान
उज्जैन ,13 फरवरी(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ पर्व आयोजन जैसे-जैसे निकट आ रहा है वैसे-वैसे स्थानीय आम लोगों के लिये सबकुछ मुश्किलों भरा होने लगा है। खाद्य वस्तुओं में शक्कर-तेल तेजी पर है तो निर्माण सामग्री और लेबर तक मुंहमांगे दाम व तमाम शर्तें स्वीकारने के बावजूद समय पर काम करने को तैयार नहीं।
सिंहस्थ में लगभग हर घर में मेहमानों की दस्तक रहती है ऐसे में उनके आवास, खान-पान, सत्कार की तैयारियों में आम लोग जुटे हैं। बाजार में स्थिति यह है कि शक्कर खेरची में 35 रुपये तक बिक रही है। सोया तेल 73 से 75 और मूंगफली तेल 130 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। आटा 2 हजार रुपये क्ंिवटल के भाव है तो दाल 160 रुपये किलो व चावल 40 से 50 रुपये किलो के दाम पर मिल रहा है, ऐसे में इन वस्तुओं का स्टाक करना जेब हल्की कर रहा है।
दूसरी तरफ मेहमानों के आवास व सुविधाओं के लिये हर घर में कुछ न कुछ जरुरी निर्माण जारी है किन्तु निर्माण समाप्ति ईंट 4500 रुपये से 5 हजार रुपये प्रति एक हजार नग, मोटी रेत 2 हजार रुपये ट्राली, बालू रेत 4 हजार रुपये ट्राली तक आपूर्ति की जा रही है। सामग्री के ऊंचे दाम के साथ ही राजगिर मिस्त्री की मजदूरी 500-600 रुपये प्रतिदिन, मजदूर 300 रुपये प्रतिदिन सहित तमाम शर्तें लाद रहे हैं। दूसरी व तीसरी मंजिल के लिये तो मजदूरी दरों में और ज्यादा बढ़ोत्तरी दाम मांगे जा रहे हैं। इन सबके बावजूद समय पर काम पूरे नहीं हो रहे। आम लोग सेवा-सत्कार के इंतजामों में भयावह मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।