November 14, 2024

सिंहस्थ जा रही बस की पेटलावद के पास आयशर वाहन से भिड़ंत, 29 घायल

पेटलावद/करड़ावद 20 मई (इ खबरटुडे)।स्टेट हाईवे क्र.18 पेटलावद-बदनावर मार्ग पर बाछीखेड़ा फाटे के पास शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे बस और आयशर वाहन की भिड़ंत में बामनिया निवासी आयशर चालक सहित बस के 29 यात्री घायल हो गए।

टक्कर इतनी भयानक  कि दोनों वाहन एक-दूसरे में फंस गए
इसमें 5 गंभीर घायलों को अन्यत्र रैफर करने के साथ 13 घायलों को पेटलावद अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। सभी घायल गुजरात के हैं।पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंबे ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर सिंहस्थ कुंभ जा रही थी। इसी दौरान इंदौर से तेल के डिब्बे लेकर सामने से आयशर वाहन आ रहा था, तभी बाछीखेडा फाटे पर दोनों वाहनों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन एक-दूसरे में फंस गए।
आयशर चालक राजेंद्र के दोनों पैर फंसने से फ्रैक्चर हो गया। बाद में दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से जैसे-तैसे अलग किया गया। टक्कर में आयशर वाहन में रखे डिब्बों से तेल रिसकर सड़क पर फैल गया। इस कारण लगभग आधा घंटे तक यातायात बंद रहा।
घायलों के नाम
ताराबेन पति भीखाभाई, फखरुद्दीन बी. शेख, आशुतोष पीठवा, चंपाबेन प्रजापति, राजेंद्र काले, केडी राना (बड़ौदा), पीके राणा, दशरथ भाई (अंकलेश्वर), मेला भाई, पुष्पाबाई पति सोमाभाई, उषा अरविंद त्रिवेदी, चेतनाबेन पति नवीन भाई, जिग्नेश पिता वल्लभ भाई, संदीप पिता वल्लभ भाई, स्मिता पिता वल्लभ भाई, ललिता पिता वल्लभ भाई सभी पेटलावद अस्पताल में भर्ती हैं। इनके अलावा महेंद्र भाई, प्रकाश राणा, नीला बेन, विष्णु भाई प्रजापति, कांता बेन, दिनेश भाई मिस्त्री, मीना बेन, कंचन भाई, मयंक भाई, लक्ष्मण भाई, हंसमुख भाई, सुहानी बाई और नवीनचंद्र ओपल भाई को मामूली चोट आई है।

You may have missed

This will close in 0 seconds