December 25, 2024

सांसद चिन्तामणि मालवीय के प्रयासों से इन्दौर पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का खाचरौद में स्वीकृत हुआ स्टाॅपेज

chintamani mp

केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने उज्जैन-फतेहाबाद गेज कन्वर्जन शिलान्यास कार्यक्रम में की थी घोषणा

उज्जैन,13 जुलाई (इ खबर टुडे)।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद चिंतामणि मालवीय के सतत् प्रयासों से उज्जैन में निरन्तर विकास हो रहा है। उज्जैन फतेहाबाद के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद ने मंच से इन्दौर पूणे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19312/311 के उज्जैन संसदीय क्षेत्र में खाचरौद रेलवे स्टेशन पर स्टाॅपेज दिये जाने की मांग रेलमंत्री पियूष गोयल के समक्ष रखी थी, जिसे मंत्री जी ने हाथों हाथ स्वीकृत भी कर दिया था।रेलमंत्री जी के आदेश के पालनार्थ पश्चिम रेलवे द्वारा 21 जुलाई 2018 से यह स्टाॅपेज स्वीकृत कर दिया गया है। यहाॅं उल्लेखनीय है कि कुछ तकनीकी कारणों से खाचरौद स्टेशन को स्टाॅपेज बनाए जाने में विलम्ब होने पर सांसद महोदय रेल भवन जाकर पुनः रेलमंत्री जी से मिले थे व शीघ्र स्टाॅपेज दिये जाने का आग्रह किया था। इन्दौर पूणे एक्सप्रेस ट्रेन के खाचरौद स्टेशन पर स्टाॅपेज दिये जाने से वहाॅं के व्यापार, शिक्षा, पर्यटन आदि के विकास को गति मिलेगी।

यह ट्रेन इन्दौर से सांय 4.50 बजे चलकर व्हाया उज्जैन होते हुए 7.55 बजे खाचरौद स्टेशन पहुंचेगी। सांसद ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिये रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल , रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा , मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया एवं सहयोग व संयुक्त प्रयास के लिये केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय थावरचन्द गेहलोत, दादा सत्यनारायण जटिया को भी विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds