समाज के दानवीरों का होगा सम्मान
यजमान दे रहे आहुतियां
गंगा आश्रम में हरिहरात्मक महायज्ञ आज
रतलाम,1 जून (इ खबरटुडे)। श्रीनागेश्वर एकलिंगनाथ महादेव मंदिर गंगा आश्रम में पांच दिवसीय पंच कुंडीय हरिहरात्मक महायज्ञ की मंगलवार को पूर्णाहुति होगी। आयोजन के तहत समाज के दानवीरो का सम्मान किया जाएगा। श्री त्रिवेदी मेवाड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र प्रकाश भट्ट ने बताया कि यज्ञाचार्य पंडित प्रवीण रावल के आचार्यत्व में 28 मई से यजमान जेपी भट्ट ,हरिओमप्रकाश जोशी,भेरूशंकर व्यास,दीनदयाल त्रिवेदी,नर्मदाशंकर भट्ट,मनकामनेश्वर जोशी,बबलू कुमावत एवं हरिसिंह परिहार दम्पत्ति आहुतिया देकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे है।
निकलेगी कलश यात्रा
2 जून मंगलवार सुबह वट सावित्री पूर्णिमा को सुबह 7 बजे से कलश यात्रा निकलेगी। इसके पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति व महाप्रसादी का वितरण होगा।
होगा वरिष्ठों का सम्मान
दोपहर बाद हाने वाले सम्मान समारोह में गजानंद जी भट्ट, विनोद, अनिल जोशी, विष्णुप्रसाद जोशी, नंदकिशोर शर्मा, रमेशचंद व्यास, ओमप्रकाश महेश जोशी, बालकृष्ण शर्मा का स्वागत किया जाएगा।
सफल बनाने की अपील
संस्था के संरक्षक गंगाराम आठमिया, परामर्शदाता हरिओमप्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष भेरूशंकर व्यास, अनिलकुमार भट्ट, सचिव प्रकाश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष बृजनंदन मेहता, संगठन सचिव सुरेशचंद जोशी, नर्मदाशंकर भट्ट, प्रवक्ता हरिवंश शर्मा, हेमंत भट्ट, सदस्य मनोहर लाल शर्मा, मनकामनेश्वर जोशी, डॉ ओपी जोशी, सुरेश त्रिवेदी, भरत किशोर त्रिवेदी, अक्षयवट प्रकाश मेहता आदि ने सदस्यों ने आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।