November 15, 2024

समस्याओं के निराकरण हेतु कॉलोनियों के रहवासियों की कार्यशाला आयोजित करे

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

रतलाम,19 अप्रैल(इ खबरटुडे)।जनसुनवाई में रतलाम शहर की विभिन्न कॉलोनियों के रहवासियों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन दिए जा रहे हैं। कॉलोनियों की बुनियादी समस्याओं के हल के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जाए। कार्यशाला में कॉलोनियों से उनके प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर चर्चा की जाए।

योजनाबद्ध तरीके से बुनियादी समस्याओं का हल किया जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ आयोजित एक समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर निगमायुक्त एसके सिंह, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास आदि उपस्थित थे।

कॉलोनियों के प्रतिनिधियों की कार्यशाला आगामी 15 दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी। इसमें संवाद के जरिये कॉलोनियों की समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके साथ ही विभिन्न करों की वसूली के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा में अपात्रों को हटाने तथा संभावित पात्रों को जोड़ने के लिए भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने बताया कि अभी निगम क्षेत्र में लगभग साढे़ नौ हजार व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों से जो राशन कार्डधारक विगत 3 से 6 माह की अवधि में राशन नहीं प्राप्त कर रहे हैं। उनका सत्यापन करके नाम हटाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना के तहत शहर के पात्र जोड़ो के लिए वृहद स्तर पर सामूहिक विवाह आयोजन करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए। इसके साथ ही गर्मी के मौसम के दृष्टिगत कलेक्टर ने यह निर्देश दिए कि शहर के कार वाशिंग सेंटर्स को सख्ती से यह ताकीद की जाए कि वे अपने बोरवेल से अनावश्यक रूप से पानी का उपयोग वाशिंग कार्य में नहीं करे ताकि आवश्यकता पड़ने पर शहर की पेयजल आपूर्ति में वे बोरवेल इस्तेमाल किए जा सके। इस संबंध में कलेक्टर ने यह भी कहा कि वेस्ट वाटर का इस्तेमाल जो ट्रीटेड किया जा सकता है। उसका इस्तेमाल कन्स्ट्रक्शन कार्यां में करवाने की कार्ययोजना बनाई जाए।

बैठक में कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को निर्देशित किया गया कि नगर निगम द्वारा जनहित में किए जा रहे अच्छे कार्यां का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। समय-समय पर मीडिया प्रतिनिधियों को इन कार्यां का अवलोकन भी करवाए।

You may have missed

This will close in 0 seconds