November 4, 2024

सद्भाव एवं समन्वय से मनाएं त्यौहार

शांति समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 8 जनवरी(इ खबरटुडे)। आगामी दिनों में आने वाले मिलाद्-उन-नबी एवं मकर संक्रान्ति के पर्व को रतलाम की परम्परा के अनुसार सद्भाव एवं समन्वय से मनाएं। दोनों त्यौहार पर किए जाने वाले धार्मिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक परम्परा को समृद्ध करें तथा इन त्यौहारों के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना और बढ़े। उक्त विचार शांति समिति की बैठक में कलेक्टरराजीव दुबे ने व्यक्त किए।
महापौर शैलेन्द्र डागा ने इस अवसर पर कहा कि रतलाम की परम्परा समृद्ध रही है यहां सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाए जाते हैं। यह गौरव की बात है कि इस बार दोनों त्यौहार एक ही दिन आ रहे हैं। इसलिए इन त्यौहारों को आपसी मिलनसारिता के साथ मनाएं। पुलिस अधीक्षक डा.जी.के.पाठक ने कहा कि जुलूस के दौरान डीजे एवं हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। इस बात का ध्यान रखा जाए कि जुलूस के साथ जो भी कार्यकर्ता चल रहे हों उनकी सूची पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करा दी जाए। समिति के सदस्यों ने पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि मिलाद् उन नबी का जुलूस 14 जनवरी को प्रात: शहर सराय से प्रारंभ होगा। मार्ग का निर्धारण समाजजनों से विचार-विमर्श के उपरांत किया जाएगा। जुलूस में डीजे एवं वाहन नहीं रहेंगे। विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ जुलूस शहर सराय पर समाप्त होगा। इसी तरह मकर संक्रान्ति त्यौहार पर परम्परानुसार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आरती एवं पूजन के कार्यक्रम होंगे। अभ्यागत भोजन एवं पशुओं को चारा खिलाने का कार्य भी विभिन्न स्थानों पर होगा।
बैठक में समिति सदस्य नासिर कुरैशी,श्रीमती यास्मिन शेरानी, बाबूलाल राठी, मनोहर पोरवाल ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए दोनों पर्वों के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व कराए जाने का आग्रह किया।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,अनुविभागीय अधिकारी सुनील कुमार झा,तहसीलदार वीरेन्द्र कटारे एवं संबंधित अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds