November 16, 2024

संविधान के वास्तुकार बाबासाहब आंबेडकर की जयंती, देशभर से श्रद्धांजलि संदेश

नई दिल्ली 14 अप्रैल( इ खबर टुडे)। भारत को संविधान देने वाले महान नेता और भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की आज जयंती है। डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का नाम बाबासाहब आंबेडकर नाम से लोकप्रिय है। बाबासाहेब को भारत के संविधान के वास्तुकार के रूप में भी जाना जाता है। डॉक्टर आंबेडकर अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे।उन्होंने छुआ-छूत और जातिवाद को खत्म करने के लिए कई आंदोलन भी किए। बाबासाहेब ने अपना पूरा बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब को नमन करते हुए लिखा कि संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. आंबेडकर ने आधुनिक भारत के लिए जीवनभर संघर्ष किया, महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किया।जीवन समाज के पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

You may have missed