mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़साहित्य

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सलीम खान को दिया यह बड़ा सम्मान

मुंबई,25 अप्रैल (इ खबर टुडे)। प्रतिष्ठिन मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड समारोह हाल ही में मुंबई में हुआ। इस कार्यक्रम में कईं फिल्मी हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने हाथों से यह सम्मान दिए।

इस कड़ी में मशहूर पटकथा लेखक और सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को संघ प्रमुख ने 77वें दीनानाथ मंगेशकर सम्मान दिया। उनके अलावा हेलन और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर को भी यह सम्मान दिया गया।जानकारी के अनुसार सलीम खान को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर लाइफटाइम अवॉर्ड (जीवन गौरव पुरस्कार) से नवाजा गया। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर इस समारोह से सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर फोटो शेयर की है।

बता दें कि दीनानाथ मंगेशकर मशहूर गायिका लता मंगेशकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर के पिता थे और खुद भी एक मशहूर कलाकार, नाट्य संगीतकार और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक थे। उनके सम्मान में हर साल यह सम्मान दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button