January 24, 2025

संक्रमित युवक के परिवार का चार वर्षीय बालक कोरोना पाजिटिव

efb942c9-2e33-457f-8844-df906d5ca226

रतलाम, 06 जून ( इ खबर टुडे)। जिले में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज के घर में एक 4 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या 53 हो चुकी है।

अभी GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 पुरुष उम्र 28 वर्ष और उसी परिवार का एक बालक 4 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , जो कि पूर्व में बनाए गए कंटेंटमेंट जोन नयापुरा रतलाम में पॉजिटिव आई 23 वर्षीय महिला रोगी के परिवार के सदस्य हैं।

दोनों पॉजिटिव रोगी पहले से ही मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में है जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है ।इनके अन्य परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आए हुए लोगों को पूर्व से भी क्वारंटाइन किया गया है आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ।

इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 53 । जिनमें एक्टिव पोसिटिव – 18 मामले हैं।

You may have missed