January 24, 2025

श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर उकाला गणेश मंदिर पर आकर्षक भव्य स्वर्ण श्रंगार का आयोजन

gandesh

रतलाम,11सितम्बर(इ खबरटुडे)। पंचांग श्री कसेरा तागल 7 समाज द्वारा कसारा उकाला गणेश मंदिर पर भगवान गणेश जी का आकर्षक स्वर्ण श्रंगार किया जाएगा। कल बुधवार को सुबह 11:00 बजे गणेश जी का अभिषेक समाज जनों द्वारा किया जाएगा स्वर्ण श्रंगार दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा।13 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे जन्मोत्सव आरती होगी जिस के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर पारस सकलेचा होंगे। तत्पश्चात संध्या शाम 7:30 बजे महाआरती जिला जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एवं समाज सेवी भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगी। उपरोक्त जानकारी संजय कसेरा द्वारा दी गई

You may have missed