January 26, 2025

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

kashmir_terrorist_operation_1590805823_618x347

श्रीनगर,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने एक बार फिर बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। श्रीनगर के बाहरी इलाकों में आतंकियों की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। जबकि अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना के अधिकारियों को शनिवार सुबह इनपुट मिला था कि घाटी में आतंकियों का एक गुट छिपा है। जिसके बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित रणबीरगढ़ में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

जम्मू कश्मीर आईजी पवन कुमार के मुताबिक सर्च अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसका भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एनकाउंटर शुरू हो गया।

जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में 2-3 आतंकियों के एक ग्रुप के छिपे होने की सूचना मिली है। इसके आधार पर सेना की 29 राष्ट्रीय रायफल्स ने जम्मू कश्मीर पुलिस की SOG और CRPF जवानों के साथ इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जैसे ही सुरक्षाबलों की टुकड़ी ने संदिग्ध इलाके को घेरा तो छिपे हुए आतंकियों ने सर्चिंग पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

बता दें कि घाटी में आतंक का सफाया करने के लिए सेना ने ऑपरेशन ‘ऑल आउट’ चलाया हुआ है। इसने आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी है। इस साल अब तक 142 आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके अलावा NIA सहित अन्य जांच एजेंसियों ने आतंकियों को मिलने वाली टेरर फंडिंग के रास्ते भी बहुत हद तक बंद कर दिए हैं। इससे आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

You may have missed