शीतलहर की चपेट में पूरा अंचल,सोमवार को भी रहेगी कडाके की ठण्ड,स्कूलों में छुट्टी घोषित
रतलाम,27 जनवरी (इ खबरटुडे)। हिमालयीन क्षेत्रों में हुए भारी हिमपात के चलते पिछले तीन दिनों से पूरा अंचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। पारा 5 डिग्री तक गिर चुका है। सोमवार को भी कडाके की सर्दी पडने की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश दिए है।
रविवार को पूरा दिन भर तेज ठण्डी हवाएं चलती रही। इसकी वजह से धूप खिली होने के बावजूद मौसम ठण्डा रहा और लोगों को सारा दिन गर्म कपडों का सहारा लेना पडा। दिन का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया,जबकि रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक सोमवार को भी कडाके की सर्दी गिरेगी और तापमान 5 डिग्री तक रहेगा।
मौसम के पूर्वानूमानों के चलते कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को जिले भर के समस्त शासकीय व निजी स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए अवकाश रखने के आदेश दिए है। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक माशिम तथा सीबीएसई सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश रखा जाएगा।