June 26, 2024

शिरडी जा रहे सैलाना निवासी पांच युवकों की सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत,एक घायल

रतलाम,30 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना से निजी स्कोर्पियो वाहन में सवार होकर शिरडी जा रहे पांच युवकों की ठीकरी के पास सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,स्कार्पियो से छ: युवक शिरडी जाने के लिए निकले थे। सेंधवा के समीप ठीकरी थानान्तर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर बरुफाटक के समीप इनके वाहन की एक ट्रक से जोरदार भिडन्त हो गई। भिडन्त इतनी जोरदार थी कि स्कोर्पियो में सवार पांच युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक दिनेश चारण गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल दिनेश चारण को इन्दौर रैफर किया गया है। मृतकों के नाम इस प्रकार है- प्रकाश सिसोदिया सैलाना ,प्रकाश पारगी भीलों की खेड़ी, रवि माथुर सैलाना , सन्तोष चरण सैलाना ,हरिदास बैरागी बोदिना ।

You may have missed