November 21, 2024

शिप्रा नदी को शांत करने के आव्हान के साथ उज्जैन कलेक्टर ने किया मां शिप्रा का पूजन

उज्जैन, 14 सितंबर (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी अपने रोद्र रूप में बह रही है।लगातार तीसरे दिन बडनगर रोड़ के बडे ‍ब्रिज से मात्र एक फीट नीचे ही शिप्रा का बहाव बना हुआ है।अतिवृष्टि रोकने और मां शिप्रा को शांत करने के आव्हान के साथ उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने लगातार दुसरे दिन शनिवार को भी पूजन अर्चन किया है।

शनिवार को अपरांन्ह के समय कलेक्टर शशांक मिश्र ने बड़ा उदासीन अखाड़ा पहुंचकर वहां से मां शिप्रा का विधि विधान से अभिषेक करते हुए पूजन किया ।कलेक्टर ने चुनरी अर्पण करने के साथ ही कलेक्टर ने मां शिप्रा से शांत होने की प्रार्थना भी की । इससे एक दिन पूर्व कलेक्टर ने भारी बारिश के बीच रामघाट पहुंचकर मां शिप्रा नदी की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाई थी ।

पूजा-अर्चना स्थानीय पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार कर मां शिप्रा की आराधना की गई तथा मां शिप्रा उनसे अपने रौद्र रूप को शान्त करने का आव्हान किया गया था। इस मानसून सत्र में अतिवृष्टि के चलते कई बार शिप्रा नदी ने अपने तट बंध लांघे हैं उज्जैन में रामघाट एवं अन्य घाट अनेकों बार जलमग्न हुए हैं।इसी के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है तथा जन-जीवन भी प्रभावित हो रहा है।

You may have missed