January 23, 2025

शा.कन्या उ.मा.वि.की एनसीसी केडेट्स ने उज्जैन में जीते मैडल

WhatsApp Image 2018-09-01 at 5.22.57 PM

रतलाम,01सितम्बर(इ खबरटुडे)।10म.प्र.बटालियन एनसीसी उज्जैन ने अपना 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एम आई टी कॉलेज उज्जैन में सम्पन्न किया जिसमें शा.कन्या.उ.मा.वि.सैलाना की एनसीसी की 4 कैडेट्स चंचल कसेरा, हर्षिता निनामा,नेहा राजपूत एवं शिवानी कसेरा ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया ।10 दिवस तक शिविर की सम्पूर्ण गतिविधियों में भाग लेते हुए कु. चंचल कसेरा ने फायरिंग में द्वितीय स्थान एवं कु.हर्षिता निनामा ने मिनी मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल कर उज्जैन में शा.कन्या उ. मा.विद्यालय सैलाना एवं 21 म.प्र.बटालियन रतलाम का नाम रोशन किया।

उक्त केडेट्स की इस उपलब्धि पर
विद्यालय की प्राचार्य कलावती चंदेल,एनसीसी अधिकारी माया मेहता एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा छात्राओ को बधाई दी गई ।

You may have missed