शादी वाले घर में लगी, आग हजारों का नुकसान
रतलाम 16जनवरी(इ खबरटुडे)।हाट रोड पर शादी वाले एक मकान में सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे अचानक आग लग गई। घर में से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी बीच आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की 2 दमकल गाडि़यां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा हजारों रुपए का सामान जल गया आग के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार हाट रोड निवासी फिरोज शेख के मकान के बीच वाले कमरे में रखे कपड़े और बिस्तरों में अचानक आग लग गई और धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने घर में पड़ी लकड़ी की मसेरी (पलंग पेटी) कपड़े और अन्य सामान को भी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में घर से धुंआ ही धुआं निकलता देख आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे। लेकिन घर में धुंआ ज्यादा होने से अंदर कुछ दिखाई नही दे रहा रहा था इस कारण लोगो को आग बुझाने में सफलता नहीं मिली।
इसी बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे। घर में गैस की टंकी भी रखी हुई थी जिसे बाहर निकाल कर बाहर रखा गया। दमकलकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। फिरोज के अनुसार आह से घर में रखे बिस्तर लकड़ी की मसेरी कपड़े और अन्य घरेलू सामान सहित हजारों रुपए का सामान जल गया। आग केसे लगी उन्हें पता नहीं। उनकी भतीजी की तीन दिन बाद शादी है। शादी का सामान ऊपरी मंजिल पर होने से आग की चपेट में आने से बच गया।