February 1, 2025

शहर-सराय चौराहे पर विस्फोट के साथ ट्रांसफार्मर में भड़की आग ,क्षेत्र की बिजली हुई गुल

dp

रतलाम ,16 दिसंबर (इ खबरटुडे)। नगर के व्यस्त क्षेत्रों में आने वाले शहर-सराय चौराहे पर अचानक उस समय हड़कम मच गया जब सांची पार्लर के समीप स्थित विद्युत विभाग के डीपी में अचानक धुँआ उठने के साथ लाइट बंद हो गई और विस्फोट के साथ डीपी में आग भड़क गई, जिससे रास्ते से गुजरने वाले राहगीर सहम गए। देखते ही देखते धू-धू कर डीपी जलने लगी ।सोमवार शाम करीब 7. 30 बजे शहर-सराय चौराहे पर डीपी में धुँआ देखते ही किसी ने फायर ब्रिगेट को फोन कर उक्त घटना की सुचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेट की गाड़ी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निकल गई थी।

लेकिन इस बीच डीपी में लगी आग और अधिक भयानक रूप ले चुकी थी। समय रहते जानकारी मिलने पर समीप खड़े लोग खतरे की सीमा से भार हो गये थे , उक्त घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस बीच सड़क पर लोगो की भीड़ जमा हो गई थी , जिसके कारण क्षेत्र में काफी लम्बा जाम लग गया था।

You may have missed