शहर के तीन स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं पर आयकर के छापे,करोडों की कर चोरी मिलने के संकेत
रतलाम,28 फरवरी (इ खबर टुडे)। आयकर विभाग ने आज ताबडतोड कार्रवाई करते हुए तीन स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं की दुकानों पर छापे मारे। रतलाम और उज्जैन आयकर विभाग की इस संयुक्त कार्यवाही में करोडों की करचोरी मिलने की उम्मीद है।
आयकर सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार,आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने चांदनी चौक स्थित एसजी गोल्ड,अनमोल रतन और मोहराज ज्वैलर्स पर छापे मारे। आयकर छापों की खबर से पूरे सराफा बाजार में हडकम्प मच गया। आयकर सूत्रों के मुताबिक छापों की यह कार्रवाई आयकर विभाग के संयुक्त कमिश्नर विनोद चक्र वर्ती के नेतृत्व में की गई। छापों की इस कार्रवाई में विभाग के करीब दो दर्जन कर्मचारी अधिकारी शामिल है। आयकर विभाग के इन छापों से करोडों की करचोरी सामने आने की उम्मीद है। छापे की कार्रवाई देर रात तक चलने का अनुमान है।