शहर की जनता को समय रहते मुख्यमंत्री की घोषणा की सौगात प्राप्त हो-हिम्मत कोठारी
रतलाम 28 मार्च (इ खबरटुडे)।नगर में टाउन हाॅल की घोषणा के बाद निमार्ण में अधिक विलंब होने तथा टाउन हाॅल के लिए स्वीकृत राशि का अन्य कार्यो में उपयोग किये जाने पर वित्तय आयोग अध्य्क्ष हिम्मत कोठारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्रीमती मायासिंह को पत्र लिखकर आपत्ति जताई ।पत्र में हिम्मत कोठारी ने नगरी प्रशासन मंत्री को मुख्यमंत्री द्वारा की गई टाउन हाल बनाये जाने की घोषणा को ध्यान में रखते कहा कि टाउन हाॅल के लिए स्वीकृत राशि से अन्य कार्यो में उपयोग किया जा रहा है जिससे मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणा पूर्ण नही हो पायेगी ,पहले ही उक्त कार्य में बहुत अधिक विलंब हो चुका है ,जिससे यह जन चर्चा का विषय भी बन गया है ।
पत्र में हिम्मत कोठारी ने कहा कि आठ वर्ष पूर्व रतलाम नगर में आहूत भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के दौरान रतलाम नगर के प्रबुद्व नागरिकों को सबांेधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा घोषणा की गई थी की रतलाम नगर में एक सुस्सजीत टाउन हाॅल का निर्माण किया जावेगा ।
पत्र में हिम्मत कोठारी ने नगरी प्रशासन मंत्री से अनुरोध किया कि स्वीकृत राशि से टाउन हाॅल का निमार्ण कार्य जल्द प्रांरभ हो एवं जनता के मध्य जो भ्रांतियाॅ है वह दूर होकर मुख्यमंत्री की घोषणा से शहर की जनता को सौगात प्राप्त हो ।