व्यापमं घोटाला से जुडा गवाह गवाही से एक दिन पहले गायब हुआ
ग्वालियर,12जनवरी(इ खबरटुडे)।व्यापमं घोटाले से जुड़े आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी कोर्ट में गवाही से एक दिन पहले घर से गायब हो गया है। पुलिस को पता चला है कि आशीष दिल्ली पहुंच गया है। उसकी तलाश करने के लिए पुलिस पार्टी दिल्ली भेजी गई है।
ताकि गवाही देने के लिए उसे मनाया जा सके। आशीष किसी भी पुलिस अधिकारी के कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। आशीष की फर्जीवाड़े से पीएमटी में सिलेक्ट हुए राहुुल यादव केस में मंगलवार को गवाही होनी है।
गायब होकर पुलिस की बढ़ाई परेशानी-
राहुल यादव केस में कोर्ट कई बार आशीष चतुर्वेदी को गवाही के लिए बुुला चुका है। आशीष गवाही देने से पहले पुलिस से सुरक्षा की गारंटी मांग रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान उपलब्ध कराया है, लेकिन पुलिस की सुरक्षा से वह संतुष्ट नहीं है। कोर्ट ने पुलिस को आदेशित किया है कि अगर मंगलवार को आशीष ने गवाही नहीं दी तो उसे गवाही देने के अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा। गवाही से एक दिन पहले आशीष के गायब होने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।
आशीष को तलाशने दिल्ली गई पुलिस –
उसे तलाशने के लिए पुलिस पार्टी दिल्ली भेजी गई है। ताकि उसे गवाही के लिए मनाया जा सके। पुलिस अधिकारी भी आशीष से फोन पर बात करने का प्रयास कर रहे हैं।
कॉल रिसीव नहीं किया- आशीष मंगलवार को कोर्ट में गवाही देगा या नहीं? इस संबंध में आशीष से उसके मोबाइल नंबर पर कॉल कर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन आशीष ने कॉल रिसीव नहीं किया।
आशीष के पास है आखिरी मौका
राहुल यादव केस में आशीष चतुर्वेदी मुख्य गवाह व फरियादी है। बार-बार गवाही से इनकार करने पर कोर्ट ने आशीष को आखिरी मौका दिया है। 12 जनवरी को वह गवाही नहीं देता है तो न्यायालय उसका हक समाप्त कर सकता है, जिसकी चेतवानी कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर दी थी।