रतलाम

व्यवस्था के प्रति बहाल होता भरोसा

जन सुनवाई में 81 आवेदन प्रस्तुत किए गए

रतलाम 17अप्रैल(इ खबरटुडे)। राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया जन सुनवाई कार्यम अनेकाें कल्याणकारी कार्यमाें की कडी में मात्र एक अन्य कार्यम भर नहीं है। कम से कम रतलाम जिले में यह कार्यम व्यवस्था के प्रति जनसामान्य के भरोसे को बहाल करने और इसे मजबूत बनाने में कामयाब रहा है। सुदूर ग्रामाें से अपनी समस्या के निराकरण की आशा लेकर आने वाले ग्रामीणाें की बडी संख्या अपने आप में इस कार्यम की कामयाबी का यथेष्ट प्रमाण है।

Related Articles

Back to top button