वृहद् किसान सम्मेलन कल रतलाम में,केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत मुख्य अतिथि
20 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में जमा होगी गेहूं विक्रय की प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री के उद्बोधन को किसान एलईडी टीवी के माध्यम से सीधे देख व सुन सकेंगे
रतलाम,09जून (इ खबरटुडे)।रतलाम में आज 10 जून को वृहद् किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में जिले भर से हजारों किसान सम्मिलित होंगे। स्थानीय बरबड रोड स्थित विधायक सभागृह पर होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना की प्रोत्साहन राशि किसानों को वितरित की जाएगी। जिले के 20 हजार 586 किसानो के खातों में 33 करोड 74 लाख 31 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि जमा होने जा रही है।यह राशि उन पंजीकृत किसानों के खातों में जमा होगी जिनके द्वारा विगत 15 मार्च से 26 मई की अवधि के दौरान अपना गेहूं विक्रय किया गया था। किसानों को प्रति क्विंटल 265 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कार्यक्रम में दोपहर 1.00 बजे से जबलपुर में हो रहे राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री के उद्बोधन को किसान एलईडी टीवी के माध्यम से सीधे देख सकेंगे व सुन सकेंगे।
10 जून को सुबह 11.00 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। सांसद कांतिलाल भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद चिन्तामणी मालवीय, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, महापौर डा. सुनीता यार्दे, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, विधायक मथुरालाल डामर, विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक जितेन्द्र गेहलोत, विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, जिला योजना समिति सदस्य कान्हसिंह चौहान, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष प्रकाष भगोरा अतिथियों के रुप में उपस्थित रहेंगे।
कृषक सम्मेलन में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों तथा अधिाकारियों द्वारा किसान हित में शासन द्वारा लिए गए निर्णयों, योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी, फसल चक्र परिवर्तन, नवीन कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, अन्तरवर्तीय फसलों, उद्यानिक फसलों, जैविक खेती आदि जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के किसानों से यह अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में कृषक सम्मेलन में आकर लाभ उठाएं। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, मत्स्य, पशु चिकित्सा इत्यादि विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।