देश-विदेशरतलाम

विवादित महिला चिकित्सक डॉ.मंजूसिंह समेत तीन चिकित्सक निलम्बित

स्वास्थ्य आयुक्त के दौरे का असर,तीन एएनएम भी निलम्बित
रतलाम,29 जून(इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय की ीरोग विभाग की प्रमुख विवादित महिला चिकित्सक डॉ.मंजू सिंह समेत तीन चिकित्सकों को निलम्बित कर दिया गया है। इसी के साथ तीन एएनएम को भी सस्पेण्ड कर दिया गया है।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल के रतलाम प्रवास का असर उनके जाने के एक दिन बाद सामने आया। स्वास्थ्य आयुक्त श्री अग्रवाल ने स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.मंजू सिंह,डॉ.अभय ओहरी और डॉ.देवेन्द्र मौर्य को निलम्बित कर दिया है। तीनों चिकित्सकों के निलम्बन आदेश जिला मुख्यालय पर आ चुके है। इसी के साथ एएनएम विमला पाण्डेय रतलाम,माया नायर जावरा और राधा गोरधनपुरा को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसी तरह सैलाना की स्टाफ नर्स सुशीला को भी निलम्बित किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त ने डॉ.मीना वर्मा के अटैचमेन्ट निरस्त करते हुए उन्हे पुन: सैलाना पदस्थ कर दिया है। सैलाना में पदस्थ लैब टैक्निशियन को बाजना भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button