November 23, 2024

Water Supply : विधायक श्री काश्यप द्वारा प्रतिदिन पेयजल वितरण का शुभारंभ

कस्तुरबा नगर टंकी के 2 झोन में प्रतिदिन जलप्रदाय प्रारंभ

रतलाम,14 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। हर घर में नल हो और नल से प्रतिदिन पानी मिले. प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपने को प्रतिदिन जल वितरण (water Supply) की पुनः शुरुवात कर हम आज पुरा करने जा रहे हैं।

उक्त उद्गार विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप् ने कस्तुरबा नगर टंकी से 2 झोन के क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल वितरण कार्य के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि नगर के नागरिकों को 20-25 वर्ष पहले प्रतिदिन पेयजल मिलता था. इसके बाद एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल वितरण का कार्य किया जाता रहा है।

प्रतिदिन पेयजल वितरण किये जाने हेतु कोई कदम ना उठने पर यह एक सपना ही रह गया था।
विधायक श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम नगर की पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत 2040 तक के मान से व्यवस्था की गई थी. किन्तु इससे पेयजल व्यवस्था में सुधार ना होकर समस्या जस की तस बनी हुई थी।

श्री काश्यप ने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए तीन पेयजल टंकियों व सम्वेलो का निर्माण कराया गया. साथ ही पाईप लाईन विहिन क्षेत्रों में 160 किलोमीटर से अधिक पेयजल पाईप लाईन बिछाये जाने का कार्य मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत कार्य करवाया गया,तब जाकर नगर की पेयजल व्यवस्था में सुधार हुआ।

उन्होने कहा कि आज हम कस्तुरबा नगर टंकी के दोनो झोन के क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल वितरण की शुरूआत कर रहे है, शीघ्र ही हम पुरे रतलाम शहर में प्रतिदिन पेयजल वितरण किये जाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड ने कहा कि नगर के नागरिकों को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु नगर निगम द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा इसकी शुरूआत कर दी गई है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि प्रतिदिन पेयजल वितरण होने पर वे पानी का भण्डारण ना करें, पानी का अपव्यय ना करें, जल है तो कल है।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने इस अवसर प्रतिदिन पेयजल वितरण की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा कि पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु विभिन्न स्तरों कार्य किये गये हैं जिसके तहत रतलाम जल शक्ति अभियान व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाकर उसके माध्यम से पाईप लाईन व वॉल्व लीकेज का कार्य तीव्र गति कार्य किया जा रहा है। धोलावाड़ में विद्युत सप्लाय बंद होने व फाल्ट होने पेयजल वितरण व्यवस्था बाधित ना हो इस हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रारंभ में विधायक रतलाम शहर चेतन्य जी काश्यप कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोश्ट की प्रदेष सह संयोजक श्रीमती अनिता कटारिया,भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, मण्डल अध्यक्ष सर्वश्री मयूर पुरोहित, कृश्ण कुमार सोनी आदि के द्वारा टंकी का वॉल्व खोलकर प्रतिदिन पेयजल वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया।

तत् पश्चात निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने आमंत्रित अतिथियों को पुश्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास ने किया व आभार निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने माना।

You may have missed