January 25, 2025

विधानसभा चुनाव 2018 के दृष्टिगत सभी शस्त्र लाईसेंस जमा करायें-कलेक्टर

ShastrLogo

रतलाम,09 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। लायसेंसधारक अपने शस्त्रों को संबंधित थाने में अथवा शस्त्र डीलर के पास तत्काल जमा करायें।मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 के दृष्टिगत इस दौरान जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के मद्धेनजर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित एक पक्षीय आदेश के माध्यम से शस्त्रधारियों से अपेक्षा की गई है कि वह इस जानकारी को आदेश की तामीली समझें और तदनुसार पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे जमा कराये जाने वाले शस्त्रों का पृथक से रिकार्ड रखें और उन्हें सुरक्षित रूप से अभिरक्षा में रखें।

You may have missed