January 23, 2025

विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष विभाग के “मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2018” कि समीक्षा

WhatsApp Image 2018-06-19 at 7.09.13 PM

रतलाम,27 जून (इ खबरटुडे)।प्रमुख सचिव मप्र शासन आयुष विभाग श्रीमती शिखा दुबे कि अध्यक्षता मे मलेरिया रोग निंयत्रण कार्यक्रम 2018 हेतु 26 जून को विडियो कांफ़्रेंसिंग जिले के एन आई सी केंद्र पर आयोजित कि गई।

बैठक मे डॉ.बी.एन चौहान संचालक एन.एच.एम. डॉ.पी.सी.शर्मा उप संचालक आयुष डॉ शोभना शुक्ला प्रभारी संचालक आयुष डॉ संजय गुप्ता नोडल अधिकारी मलेरिया रोग नियंत्रण अधिकारी 2018,हिमांशु जायसवाल राज्य मलेरिया कार्यक्रम अधिकारी द्धारा जिले मे दो चरणों मे होने वाले मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम हेतु जिले कि तैयारियों कि समिक्षा कि गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
विडियो कांफ्रेंसिंग मे जिले कि ओर से जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराजसिंह चौहान,जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ,जिला नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसुरी एव जिला सहायक मलेरिया अधिकारी एन एस वसुनिया उपस्थित रहे

You may have missed