विजय माल्या को भारत लाने की मिली मंजूरी, ब्रिटेन की अदालत ने दिया आदेश
नई दिल्ली,10दिसम्बर(इ खबरटुडे)। भगोड़े विजय माल्या पर आज बड़ा फैसला । शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत में उसके खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी के मामलों में ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किए जाने के मामले में फैसला आ गया है। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान माल्या के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी।
चीफ मजिस्ट्रेट जज एम्मा अर्बुथनॉट ने माल्या पर फैसला सुनाया। इसके बाद फैसला यूके के होम ऑफिस जाएगा। होम सेक्रेटरी साजिद जावेद इस पर अपना फैसला सुनाएंगे। दोनों पार्टियों के पास ही यूके की हाई कोर्ट में अपील करने का मौका होगा।
ये मामला उस समय सामने आया था जब एसबीआई ने अगस्त 2016 में विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज करवाई थी। भारत लाने के बाद विजय माल्या को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा।
विजय माल्या ने फैसले से पहले कहा कि मैने ट्विट किया था कि मैं अपना पैसा चुकाना चाहता हूं। माल्या के मुताबिक मेरे सेटलमेंट ऑफर का आज के फैसले से कोई लेना देना नहीं है। विजय माल्या पिछले अप्रैल से जमानत पर है।
उसने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट में मैने सेटलमेंट का ऑफर दिया था, आज वहां भी सुनवाई है। विजय माल्या 2 मार्च 2016 से भारत से भाग चुका है। विजय माल्या पर 13 बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। फैसले के दौरान सीबीआई और ईडी के अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहेंगे।