वर्षा के पूर्व तालाब निर्माण कार्य पूर्ण करें – कलेक्टर
सिंचाई तालाबों में लापरवाही व लेटलतिफी बर्दाश्त नहीं
रतलाम 26 फरवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने गत दिवस रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित किये जा रहे तालाबों की विभिन्न साईटों का निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर ही कार्यपालन यंत्री व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में निर्मित होने वाले सभी तालाब वर्षा के पूर्व पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
सिंचाई तालाब निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही साथ ही निर्माण में देरी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को नियमित रूप से निगरानी करने व बेहतर गुणवत्ता के तालाब निर्माण हेतु निर्देशित किया। अवलोकन के दौरान मौजूद ग्रामीणों से भी कलेक्टर ने अव्हान किया कि वे तालाब निर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये जिससे उन्हें वर्तमान में रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत मिलने वाले रोजगार के साथ ही अगली वर्षा ऋतु का सिंचाई हेतु पूर्ण लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने गत दिवस सायंकाल को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पलसोड़ी, सैलाना क्षेत्र के ग्राम केल्दा के ग्राम पाटड़ी और बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीड़ के ग्राम भेतीया और गड़ावदिया में निर्मित होने वाले सिंचाई तालाबों का मौका मुआयना किया। उन्होनें सभी साईटों का तालाब निर्माण के लिये बनी हुई डीपीआर को जॉचने के साथ ही मैजरमेंट बुक (एम.बी.) का भी अवलोकन कर इंजिनियरों से पुछताछ की। ग्राम पलसोड़ी में कलेक्टर ने डीपीआर के अनुसार काम करने एवं स्टीमेंट को रिवाईस करने के निर्देश दिये।
काम्पेक्शन के लिये आवश्यकता अनुसार रोलर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाये
कलेक्टर ने कहा हैं कि तालाब निर्माण के प्राथमिक स्तर पडल निर्माण की स्थिति में संबंधित सहायक यंत्री अनिवार्य रूप से कम से कम दो बार जाकर अपनी निगरानी में कार्य करायेगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि काम्पेक्शन के लिये आवश्यकता अनुसार रोलर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाये। कलेक्टर ने प्रत्येक साईट पर सिंचाई निर्माण के तालाब हेतु लायी जाने वाली काली मिट्टी के स्त्रोत एवं पानी के स्त्रोतों की जानकारी के साथ ही स्टीमेट में दर्शायी गई राशि की तुलनात्मक गणना कर उसको सही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि स्टीमेट में और वास्तविक लागत में दस प्रतिशत से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए।
पंचायत का रिकार्ड सरपंचों को उपलब्ध कराये
कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह को निर्देशित किया कि जिन पंचायतों के सचिव हड़ताल पर हैं वे पंचायत के अभिलेख ताला बंद कर चाबी या अभिलेख अपने पास नहीं रख सकते है। सचिव यदि हड़ताल पर हैं और वे कार्य नहीं करना चाहते हैं तो समस्त अभिलेख सरपंचों को उपलब्ध कराया जाये ताकि रोजगार सर्जन एवं अधोसरंचनात्मक निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न न हो और कार्य सुचारू रूप से किये जा सकें।
इंजिनियर की एक दिन की कार्यशाला होगी
कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि जिले में तैनात उपयंत्रियों, सहायक यंत्रियों एवं अन्य तकनीकी अमले की एक दिवसीय कार्यशाला अगले सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित करे। कार्यशाला में विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाये। जिनके द्वारा सिंचाई तालाब निर्माण की आधारभूत जानकारियों से अमले को प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत इसी अमले के द्वारा तालाब निर्माण के कार्य कराये जायेगे।