देश-विदेशरतलाम

लाखों के सरकारी पाईप की चोरी का सनसनीखेज मामला उजागर

पीएचई कर्मचारी और वैभव चौरडिया समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,२३ अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिले की नामली पुलिस ने आज पीएचई विभाग के सरकारीपाईप चुरा कर बाजार में बेचने के गोरखधन्धे को उजागर करते हुए रतलाम के एक बडे व्यापारी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। व्यापारी और सरकारी कर्मचारी की मिलीभगत से लाखों रुपए का पाईप कौडियों के दाम पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने सरकारी गोदाम से निकला हुआ करीब सात लाख रु.मूल्य का केसिंग पाइप भी बरामद किया है।

नामली थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस गौरव तिवारी ने बताया कि उन्हे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी का केसिंग पाईप लेकर थाना क्षेत्र से निकलने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पंचेड फन्टे पर घेराबन्दी कर रतलाम की ओर जा रही एक पिकअप वैन को रोका। इस वैन की तलाशी में वैन में करीब २०० पाईप पाए गए। वैन के ड्राईवर और क्लीनर से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वे यह पाइप जावरा पीएचई से लाए हैं और रतलाम में चांदनीचौक स्थित सबमर्सिबल पंप विक्रेता वैभव (मोनू) पिता रमेश चौरडिया को पंहुचाने वाले है। वैन में बरामद हुए सभी केसिंग पाइपों पर मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी(पीएचई) विभाग की सील भी लगी हुई थी। इन्हे खुले बाजार में बेचा नहीं जा सकता।
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जावरा पीएचई विभाग के अधिकारियों से पाइप के सम्बन्ध में पूछताछ की। जावरा पीएचई के स्टोर में स्टाक रजिस्टर के मान से दो सौ पाइप कम पाए गए। जब विभाग के स्टोर कीपर शब्बीर हुसैन पिता मो.हुसैन से इस बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह स्टाक रजिस्टर में गडबडी कर सरकारी पाइप रतलाम के व्यापारी को बेचता है। जावरा पीएचई के अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर और स्टोर कीपर द्वारा दिए गए बयान के आधार पर जावरा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने वैभव चौरडिया और शब्बीर हुसैन के विरुध्द विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया है।
इधर नामली पुलिस ने सरकारी पाइप चुरा कर ले जा रहे आरोपी ड्राईवर नानालाल पिता पीरुलाल निनामा,क्लीनर मो.शबाब पिता अब्दुल गफ्फार नि.रतलाम और वैभव चौरडिया के सहयोगी गोपाल पिता शंकरलाल दर्जी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि वैभव चौरडिया रतलाम के प्रतिष्ठित व्यवसायी चौरडिया परिवार से है। इस परिवार के विभिन्न व्यवसायों में सबमर्सिबल पंप का विक्रय और ट्यूबवेल खुदाई का भी कामकाज है। ट्यूबवेल खुदाई में केसिंग पाईप अत्यन्त महंगा और महत्वपूर्ण साधन होता है। वैभव चौरडिया सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से लम्बे समय से सरकारी पाईप की चोरी करता रहा होगा। हांलाकि यह सिलसिला कब से चल रहा था यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जल्दी ही यह स्पष्ट होगा कि यह गोरखधन्धा कब से चल रहा था और इसमें और कौन कौन शामिल थे। फिलहाल नामली पुलिस ने नानालाल निनामा,मो. शबाब और वैभव चौरडिया के साथी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से बरामद हुए दो सौ केसिंग पाईप भी जब्त कर लिए गए है।

Related Articles

Back to top button