December 23, 2024

‘लव जिहाद’ के अपराधियों को योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- बाज आ जाओ, नहीं तो राम नाम सत्य की यात्रा पक्की

yogi

जौनपुर,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ (Love Jihad in Uttar Pradesh) के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath in Jaunpur) ने जौनपुर में ऐसे अपराध में शामिल होने वाले लोगों को चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग राम नाम सत्य की यात्रा के लिए एकदम तैयार रहें। इन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कल (शुक्रवार) इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक आदेश दिया है कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन को मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इस वजह से सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे।’

‘राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है’
सीएम योगी ने कहा, ‘छद्म भेष में, नाम छिपाकर जो लोग बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उन्हें मैं चेतावनी देता हूं कि उनकी राम-नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है। हम लोग मिशन शक्ति के कार्यक्रम को इसीलिए चला रहे हैं।

मिशन शक्ति के कार्यक्रम का मतलब यही है कि हम हर मां-बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। फिर भी दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति अब तैयार है। इसका उद्देश्य यही है कि हम हर हाल में उनकी सुरक्षा करेंगे। उनके सम्मान की सुरक्षा करेंगे। न्यायालय के आदेश का पालन होगा और बहन-बेटियों का सम्मान होगा।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds