mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

लगातार दूसरे दिन तीन और कोरोना पाजिटिव रोगी मिले,एक अंबिका नगर और दो नयागांव से,दोनो इलाकें नए कन्टेनमेन्ट बने,संक्रमितों की कुल संख्या अब 28 हुई

रतलाम,13 मई (इ खबरटुडे)। शहर में लगातार दूसरे दिन तीन नए कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। बुधवार सुबह भोपाल से मिली रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई। तीन संक्रमितों में से एक अंबिका नगर से है,जबकि दो नयागांव से। इन दोनों इलाकों को कन्टेनमेन्ट घोषित करते हुए सील किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढकर 28 हो गई है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,बुधवार को मिली रिपोर्ट्स में जो मरीज पाजिटिव पाए गए हैं उनमें एक युवक अंबिका नगर निवासी है। इसकी आयु 27 वर्ष बताई गई है। यह युवक 8 मई को अहमदाबाद से रतलाम आया था और 9 मई को बुखार आने पर जिला चिकित्सालय में आया था। कोरोना की संदिग्धता दिखाई देने पर उक्त युवक को आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। इस युवक के अंबिका नगर में रहने वाले परिवार के छ: अन्य सदस्यों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।
इसी प्रकार दो अन्य पाजिटिव रोगी गणेश नगर नयागांव के रहने वाले है। इनमें एक चालीस वर्षीय महिला एवं उसका अठारह वर्षीय बेटा है। इन दोनो को विगत 9 मई को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसी दिन क्वारन्टाइन कर दिया गया था। अब उक्त दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद इन्हे भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनके परिवार के सभी सदस्यों को भी 9 मई से ही क्वारन्टाईन सेन्टर में रखा गया है।
अंबिका नगर और नया गांव से कोरोना संक्रमित रोगी पाए जाने के बाद इन दोनो क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित करते हुए इन्हे सील किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button