रोमांचक संघर्ष में लाखोटियां बने बार अध्यक्ष
सीधे मुकाबले में वया को २९ मतों से पछाडा
रतलाम,१० मार्च(इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ चुनाव के प्रतिष्ठापूर्ण संघर्ष में अध्यक्ष पद पर सुनील लाखोटिया ने रोमांचक जीत हासिल की। उन्होने अपने प्रतिद्वंदी पारसचन्द्र वया को २९ मतों से मात दी। कुल ४७७ मतदाताओं में से २५० ने लाखोटिया के पक्ष में मत डाले वहीं २२१ ने पारसचन्द्र वया के पक्ष में मतदान किया। इसी तरह सचिव पद पर अभिभाषकों ने राजेश शर्मा को ८० मतों से जीत दिलाई। राजेश शर्मा को २७१ मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश शर्मा को कुल १९१ मत प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि ५५९ सदस्यों वाले जिला अभिभाषक संघ के चुनावों के लिए शुक्रवार को मत डाले गए थे। ५५९ में से ४७७ वकीलों ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कुल १५ पदों के लिए ३१ प्रत्याशियों में से अपने पसन्दीदा प्रत्याशियों का चुनाव किया। मतगणना आज सुबह शुरु हुई। शुरुआत में कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतगणना की गई। दोपहर करीब तीन बजे मुख्य पदों के लिए मतों की गिनती का काम शुरु हुआ। ट्वेंटी ट्वेंटी मैच जैसी रोमाचंक मतगणना शाम करीब सात बजे तक चली। शुरुआती दौर में अध्यक्ष पद के दोनो उम्मीदवार बराबरी में चल रहे थे लेकिन अंतिम दौर में सुनील लाखोटिया ने पारसचंन्द्र वया को पछाडते हुए जीत हासिल की।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लाखोटिया समर्थकों ने जमकर उत्साह का प्रदर्शन किया। पटाखे फोडे गए,साथ ही ढोल धमाकों के साथ निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिला न्यायालय परिसर में शाम को जैसे ही परिणाम घोषित हुए,होली जैसा माहौल बन गया। हार फूल और गुलाल से पूरा वातावरण रंगीन हो गया।
निर्वाचित प्रतिनिधि
अध्यक्ष-सुनील लाखोटिया
उपाध्यक्ष-अनिल सारस्वत
सचिव-राजेश शर्मा
सहसचिव-धर्मेन्द्र पाण्डे
कोषाध्यक्ष- कमलेश पालीवाल
पुस्तकालय सचिव-धर्मेन्द्रसिंह चौहान
कार्यकारिणी सदस्य
लोकेन्द्र सिंह गेहलोत
तेजकुमार चौधरी
वीरेन्द्र कुलकर्णी
उदयचन्द्र कसेडिया
जीतेन्द्र मेहता
सतीश त्रिपाठी
हंसा पाठक
कुलदीपसिंह हुंजन
करणसिंह राजावत