January 24, 2025

रोको-टोको अभियान हेतु निगम आयुक्त द्वारा दलों का गठन

Nagar Nigam Ratlam1

रतलाम 22 नवम्बर (इ खबरटुडे)। खुले में शौच पर प्रतिबंध लगाने हेतु रोको-टोको अभियान में गति लाकर प्रभावी ढंग से चलाये जाने हेतु निगम आयुक्त एस.के. सिंह ने दलों का गठन किया गठित दल प्रातः 5 बजे एवं सांयकाल अपने-अपने क्षेत्र में खुले में शौच करने वाले नागरिकों को शौचालयों का उपयोग करने की समझाईश देंगे।

निगम आयुक्त श्री सिंह ने निर्देशित किया कि 31 दिसम्बर तक नगरीय सीमा में खुले शौच पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाना है इस हेतु गठित दल अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन प्रातः एवं सांयकाल खुले में शौच पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें तथा लोगो को समझाईश दें कि वे व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करें।

You may have missed