June 17, 2024

रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे 5 लोगों की मौत

बेंगलुरु,08 जनवरी(इ खबरटुडे)। मुंबई के बाद बेंगलुरु में रेस्टोरेंट में आग लगने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार घटना सोमवार तड़के की है जब शहर के सब्जी मंडी इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से वहां सो रहे 5 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार इलाके की कुंबारा सांघा इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में में तड़के भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रेस्टोरेंट के अंदर सो रहे 5 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मरने वालों की शिनाख्त तुमकुर के रहने वाले स्वामी (23), प्रसाद (20), महेश (35), कीर्ति (24) और मंजूनाथ के रूप में हुई है।

You may have missed