November 18, 2024

रेलवे स्टेशन पैदल पुल पर टिकट घर सुविधा आवश्यक

रतलाम 10 जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम स्टेशन पर जीआरपी थाना माल गोदाम के समीप से प्लेटफार्म 5 -6-7 को शहरी बाहरी परिसर से जोड़ने के लिए बनाये जा रहे नए पैदल पुल पर यात्रियों को टिकट घर की सुविधा देने के लिए बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ मप्र सह संयोजक डॉ. राजेश शर्मा ने डी.आर.एम. को सुझाव पत्र भेजा है.

डॉ.शर्मा ने सुझाव पत्र में लिखा है रतलाम स्टेशन पर जीआरपी थाना माल गोदाम के समीप से प्लेटफार्म 5 -6-7 को शहरी बाहरी परिसर से जोड़ने के लिए नए पैदल पुल का निर्माण कार्य किया गया है. जिस पर यात्री सुविधाओ का विस्तार करते हुए लिफ्ट भी लगाई जा रही है. इस पैदल पुल से यात्रियों को सीधे शहर में आवागमन में बड़ी सहूलियत प्राप्त होगी. हालाँकि रेलवे ने अभी इस पुल का विधिवत रूप से शुभारम्भ नहीं किया है परन्तु सेकड़ों यात्रियों ने इसका उपयोग आरम्भ कर दिया है. जिससे स्पष्ट है पैदल पुल की सुविधा से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री लाभान्वित होंगे.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा की दृष्टी से इस पैदल पुल पर माल गोदाम के छोर पर ऊपर लिफ्ट के समीप एक छोटे टिकट घर की सुविधा यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात सिद्ध होगी. इससे शहर से आने वाले यात्री सीधे यंही से टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. उन्हें टिकट खरीदने के लिए यंहा से करीब 250 से 300 मीटर दूर प्लेटफार्म नम्बर 3 ओर 7 के टिकट घर पर नहीं जाना पड़ेगा. वर्तमान में सभी प्रमुख गाड़ियों के जो यात्री प्लेटफार्म 5-6-7 पर आने जाने वाली ट्रेन में यात्रा करते है, उन्हें टिकट लेने के लिए मुख्य टिकट घर तक जाना पड़ता है, जिससे समय काफी लगता है. जबकि इस पैदल पुल पर टिकट घर की सुविधा दिए जाने से यात्रियों के समय के साथ लम्बी कतारों में लगने से राहत मिलेगी. इस तरह की सुविधा मंडल के नागदा सहित कई स्टेशनों पर दी गई है.

डॉ. शर्मा ने बताया कि इतना ही नहीं वर्तमान में जो यात्री इस पैदल पुल का उपयोग कर रहे है, उन्हें टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बगैर सक्षम टिकट अथवा प्लेटफार्म टिकट के अभाव में जुर्माने की कार्यवाही का अनावश्यक शिकार होना पद रहा है. इस समस्या का भी पैदल पुल पर टिकट घर आरम्भ किये जाने से स्वत: ही निदान हो जायेगा ओर रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति भी होगी.

You may have missed