January 23, 2025

रेलवे के अफसरों में विवाद-हाथापाई तक पंहुची नौबत

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ विवाद 

रतलाम,१९ जून(इ खबरटुडे)। मण्डल रेल कार्यालय में रेलवे के दो अफसरों के बीच हुआ विवाद पूरे मण्डल कार्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है,हांलाकि अब तक  ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि विवाद का कारण क्या था? अधिकारिक तौर पर रेलवे के अधिकारी इसे छुपाने की कोशिशों में लगे है।

इ खबर टुडे को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब एक बजे यांत्रिक शाखा के एसएससी एमबी मीणा और एसीएम जीजी सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हुआ। देखते ही देखते बात बढी और गाली गलौज तक जा पंहुची। दोनो अधिकारियों के बीच विवाद मारपीट तक पंहुचने की स्थिति बन गई। प्रति सोमवार होने वाले रेलवे अधिकारियों की बैठक के समय हुआ यह विवाद मण्डल रेल प्रबन्धक लोकेश नारायण के सामने ही हो रहा था। बाद में यांत्रिक शाखा के अधिकारी केके चौधरी श्री मीणा को जैसे तैसे अपने साथ ले गए।

सोमवार को हुई इस घटना के बाद अब रेलवे के अधिकारी घटना पर पर्दा डालने में जुट गए हैं। हांलाकि मण्डल कार्यालय में अधिकांश कर्मचारी इन्ही चर्चाओं में जुटे है और सब जानना चाहते है कि विवाद की वजह क्या थी।

You may have missed