December 23, 2024

रेलवे अधिकारियों को मिले मेडल

prsh

 रतलाम,,21अप्रैल,(इ खबरटुडे)। मुंबई के यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान सभागृह में शुक्रवार को जीएम महेश कुमार ने पुरस्कृत किया। सभी अधिकारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया है। करीब 35 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ((समन्वय)) प्रदीप अहिरकर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ((डब्ल्यू)) धर्मेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओपी पाठक, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सचिन भालौदे, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर ((टीआरओ)) एसके वर्मा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर ((टीआरडी)) जगदीश चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा, पी एस टू मंडल रेल प्रबंधक ए. माइकल, प्यून बाबू राव, मुख्य सतर्कता निरीक्षक संजयकुमार झा, लेखा सहायक प्रवीण जलगांवकर, वाणि’य निरीक्षक बाबर कुरैशी, सफाईकर्मी पूनम मूला, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रमेश राजपूत, मुख्य लोको निरीक्षक एसएल रिजवी, लोको पायलट सुनील वाडकर, ट्रैक मैन बतिया मकना, राजाराम ननकू, कालू धूलिया, की मैन बाबूलाल गंभीर, मेटमोहन गणपत, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कप्तानसिंह सोलंकी व उनकी टीम के 42 सदस्य, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर एस जी वर्मा व टीम के 3 सदस्य, इंस्ट्रक्टर मिलिंद कुलकर्णी व तीन सदस्य, यातायात निरीक्षक अतिकुर मंसूरी, मंडल यातायात निरीक्षक राजेंद्रसिंह, पैसेंजर गार्ड दिनेश सोनी, वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक सुभाषकुमार सिंह, आरपीएफ कांस्टेबल फिरोज खान, सेक्शन इंजीनियर संतोषकुमार लिहोरे, एमसीएफ ओपी नागदे, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर ((निर्माण)) मोहम्मद कामिल, टेरिटोरियल आर्मी के लोको पायलेट जीएस वर्मा, चिकित्सा विभाग के डॉ. अविनाश चंद्र एवं जूनियर इंजीनियर ((मैकेनिकल)) साजिद खान ने पुरस्कार पाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds