January 25, 2025

राहुल गांधी के सामने ही भिड़े सिंधिया और दिग्विजय सिंह, विवाद सुलझाने बनाई गई कमेटी

sindhiya or digvijay

भोपाल,01 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश की सत्ता में बदलाव लाने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी अपनी गुटबाजी से ही नहीं उबर पा रही है। ताजा मामला पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विवाद का है। इन दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में टिकट फाइनल करने को लेकर हुई बैठक में जमकर विवाद हो गया।

खास बात ये है कि ये दोनों नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही भिड़ लिए। राहुल गांधी ने बीच-बचाव विवाद शांत कराया। फिलहाल इस विवाद को सुलझाने के लिए 3 वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बनाई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की बुधवार रात हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में जब प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा चल रही थी, उसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच जमकर बहस हो गई।

नौबत यहां तक आ गई कि राहुल गांधी को बीच बचाव करने आगे आना पड़ा। फिलहाल इस विवाद को सुलझाने के लिए पार्टी ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में अहमद पटेल, अशोक गहलोत और वीरप्पा मोइली की कमेटी शामिल हैं।

You may have missed