May 5, 2024

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवं मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के

उज्जैन 11 सितम्बर (इ खबरटुडे) । राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2015-16 के लिये ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितम्बर कर दी गयी है। अभी आवेदन की अंतिम तारीख 10 सितम्बर थी।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दोनों ही परीक्षा के आवेदन के लिये एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवेदन की सुविधा दी गयी है। स्कूल के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य द्वारा प्रमाणीकृत कॉपी के आधार पर विद्यार्थी कियोस्क के जरिये नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट परीक्षा में आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी तथा एनटीएससी में दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।

डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये चतुर्थ चरण की काउंसलिंग शुरू
प्रदेश के डीएलएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये चतुर्थ चरण की काउंसलिंग 10 सितम्बर से शुरू हो गयी है। अभ्यर्थियों द्वारा संस्था का चयन 12 सितम्बर तक किया जा सकता है।
मुख्य प्रवेश-सूची का प्रकाशन 15 सितम्बर को होगा। सूची के अनुसार 15 से 19 सितम्बर तक प्रवेश लिया जा सकता है। प्रतीक्षा-सूची का प्रकाशन 20 सितम्बर को होगा। प्रतीक्षा-सूची के अभ्यर्थियों द्वारा 21 से 23 सितम्बर तक प्रवेश लिया जा सकेगा। आवश्यकतानुसार द्वितीय प्रतीक्षा-सूची का प्रकाशन 24 सितम्बर को होगा। इन अभ्यर्थियों द्वारा संस्था में 26 से 28 सितम्बर तक प्रवेश लिया जा सकेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds