उज्जैन

भगवान महाकाल की पांचवी सवारी आज पूरे ठाठबाट के साथ निकलेगी

 उज्जैन 30 अगस्त(इ खबरटुडे)।श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारियों के क्रम में पांचवी सवारी आज सोमवार 31 अगस्त को पूरे राजसी ठाठबाअ के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगी। श्री महाकालेश्वर की भादौ मास की प्रथम सवारी सोमवार 31 अगस्त को महाकालेश्वर मन्दिर के चांदी पट के समीप सभा मण्डप में विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन पश्चात् निर्धारित समय शाम 4 बजे नगर भ्रमण की ओर निकलेगी।
संभागायुक्त 4 सितम्बर को आगर जिले के प्रवास पर रहेंगे
संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर 4 सितम्बर को आगर जिले के रामपुर भुण्डवास का भ्रमण कर बीज उत्पादक समिति का अवलोकन कर किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे ग्राम निपानिया बैजनाथ में दोपहर में दुग्ध उत्पादक समितियों के पदाधिकारियों एवं पशुपालकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे ग्राम खांकरी में अपराह्न में रेशम उत्पादन गतिविधियों का अवलोकन करेंगे और चयनित हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। डॉ.पस्तोर ग्राम फतेहपुर मेंढकी में शाम को बीज उत्पादक समिति का अवलोकन कर स्थानीय किसानों से इस सम्बन्ध में चर्चा करेंगे।

Back to top button