December 26, 2024

राष्ट्रीय ध्वज फहराया प्रभारी मंत्री श्री जैन ने

i day rtm

स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक आयोजित
साधिकार अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरूस्कृत

रतलाम 15 अगस्त(इ खबरटुडे)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम प्रांगण में उल्लासपूर्वक समारोह आयोजित किया गया। जिले के प्रभारी, स्कुल शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन पारसचन्द्र जैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रतलाम के स्कूली बच्चों द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई।
समारोह में मुख्य अतिथि पारसचन्द्र जैन ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। श्री जैन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। इस अवसर पर सशस्त्र बलों द्वारा हर्षफायर किए गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सशस्त्र बल एवं एन.सी.सी.तथा स्काऊट एण्ड गाईड दलों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु उप अधीक्षक नरेन्द्र सौलंकी ने किया। उनके साथ सुबेदार विक्रमसिंह भदौरिया थे। परेड में 14 दलों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्री जैन ने परेड कमाण्डर्स का परिचय प्राप्त किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बालमुकुन्दजी साधु,जसुमल साहेतानी, राजमल चोरडिया एवं  रामप्रकाश आर्य को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रतलाम पब्लिक स्कूल रतलाम द्वारा ”स्वच्छ भारत” की प्रस्तुति, मॉर्निंग स्टार स्कूल की छात्राओं ने ”मेरे वतन की सर जीम” पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। सेंट जोसेफ कांवेट स्कूल द्वारा ”चले -चलो” गीत की आकर्षक प्रस्तुति छात्र-छात्राओं के द्वारा दी गई। इसी प्रकार शासकीय विनोबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम द्वारा ”देश रंगीला रंगीला”की प्रस्तुत दी गई एवं आदिवासी विकास विभाग रतलाम द्वारा”माही पुकारे तुझे हम तारे हैं जमी के” गीत पर प्रस्तुत दी गई। शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रतलाम द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति एवं जवाहर मलखम्ब ग्रुप द्वारा मलखम्ब का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
मार्च पास्ट के लिए पुरस्कार
देशभक्ति का जज्बा लिए विभिन्न यूनिफार्म में प्रण लेने वाले विभिन्न ग्रुप द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करने पर दलों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्री पारसचंद्र जैन द्वारा जिला बल रतलाम को प्रथम पुरस्कार से एवं होमगार्ड के दल को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला बल का नेतृत्व उप निरीक्षक नीलम चौगड़ द्वारा किया गया एवं होमगार्ड दल का नेतृत्व प्लाटुन कम्पाडर श्री ताराचंद्र भाटी द्वारा किया गया। एनसीसी ग्रुप में प्रथम स्थान एनसीसी (एस.डब्ल्यु) रतलाम एवं द्वितीय स्थान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम को प्राप्त हुआ। एक अन्य ग्रुप में बैण्ड पार्टी पुलिस लाईन को प्रथम स्थान एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रतलाम पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार मार्निग स्टार स्कूल की प्रस्तुति को मिला एवं तृतीय पुरस्कार सेंट जोसफ कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी पुरस्कृत
जिला प्रभारी मंत्री एवं मुख्य अतिथि पारसचंद्र जैन एवं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले में कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया। पुरस्कार स्वरूप सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें वनमण्डलाधिकारी रतलाम मनोज कुमार सोलंकी, सहा.भूमि संरक्षण अधिकारी  आर.एन.चौरस,जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम सी.एच.सालित्री, भृत्य रमेशदत्ता शर्मा, कार्यालय जिला सेनिक कल्याण रतलाम के प्रेमलाल, जिला पेंशन कार्यालय रतलाम नरेन्द्र कुमार वर्मा, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम श्री मजहर हुसैन पिता इम्तिहाज हुसैन, होमगार्ड कार्यालय के श्री किशनलाल, श्री भागीरथ, श्री जगदीश (क्रमांक 85) , जगदीश (क्रमांक 344), बापुसिंह, जुझारलाल, लक्ष्मीकांत, आयुक्त नगर निगम से राजेन्द्र राठौर, पर्वत, श्याम सोनी, अनवर कुरैशी, राधामोहन सक्सेना, एसडीएम आलोट से  बी.एस.भिलाला, अवधसिंह अहिरवार, एसडीएम रतलाम शहर से राकेश मीणा, नितिन पोरवाल फ्रेण्डस ग्रुप, कोमलसिंह राठोर, महेन्द्र गादिया, याहया खॉन, अनवर खॉन, शैलेन्द्र गोटवाल, दीपक व्यास एवं अनुभाग जावरा नरेन्द्रसिंह बंधवार, शैलेन्द्र गोड़, अनिल सोनी एवं गट्टुसिंह पड़ियार को सम्मानित किया गय।
साधिकार अभियान अंतर्गत श्री डिंडोर पुरस्कृत
साधिकार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि  पारसचंद्र जैन एवं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। रतलाम अनुभाग में बेहतर कार्य करने के लिये जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर के साथ ही 13 कर्मचारियों को भी पुरूस्कृत किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds