January 23, 2025

रायगढ़ के अंबेनाली घाट में पहाड़ से गिरी बस, 32 की मौत और कई घायल

amarnath-bus-accident

रायगढ़,28 जुलाई(इ खबरटुडे)।महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक भीषण और दर्दनाक बस हादसा हुआ है। जिले के अंबेनाली घाट में एक कॉलेज बस पहाड़ से 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबर है।

प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार यह बस डंपोली के बालासाहब सावंत कॉलेज की थी और इसमें 40 लोग सवार थे। बस में सवार सभी लोग कॉलेज का स्टाफ बताया जा रहा है जो पिकनिक के लिए महाबलेश्वर जा रहा था। बस दुर्घटना की खबर इसमें ही सवार एक शख्स ने दी।

दरअसल, यह शख्स इस हादसे में जिंदा बच गया और खाई से बाहर आकर उसने फोन किया तब जाकर राहत और बचाव दल को हादसे की जानकारी मिली। हादसे की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वो रायगढ़ से 100 किमी दूर स्थित है। ज्यादा जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि घाट में आए एक मोड़ पर ड्रायवर का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण बस 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

You may have missed