December 28, 2024

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद विस्फोट की योजना थी,ISIS आतंकी अबू यूसुफ के घर से दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक और भड़काऊ साहित्य बरामद

yushuf

नई दिल्ली,23 अगस्त(इ खबरटुडे)।पुलिस ने बीती शाम तलाशी ली. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने वहां से दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक और भड़काऊ साहित्य के अलावा पत्नी तथा चार बच्चों के पासपोर्ट बरामद किए हैं. दरअसल, गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम को पुलिस अबू यूसुफ को लेकर उसके घर बलरामपुर पहुंची थी. यहां उसके घर की तलाशी ली गई.

इसके साथ ही यूपीएटीएस (UP ATS) ने तीन लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. हालांकि देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अबू यूसुफ को लेकर नई दिल्ली रवाना हो गई.

दिल्ली पुलिस की टीम यूसुफ को लेकर शनिवार शाम यूपी के बलरामपुर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक, उतरौला कस्बे में स्थित उसके घर पहुंची, जहां आतंकी अबू यूसुफ से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस और एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. इन लोगों से उतरौला कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा उसे मोकामा बढ़िया भैसाही गांव लेकर पहुंची. पुलिस की टीम और खुफिया एजेंसियां आतंकी अबू यूसुफ से लगातार पूछताछ कर रही हैं. आतंकी के पास से IED भी बरामद किए गए. वहीं आतंकी के तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जुड़ते हैं.

यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. इस संदिग्ध आतंकी से उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक, अबू यूसुफ से पूछताछ में पता चला है कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद विस्फोट की योजना थी. पूरी दुनिया में संदेश देने के लिए ये विस्फोट किया जाना था. पता चला है कि भूमि पूजन एक महीने के अंदर धमाके की योजना थी.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds