mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रात में हथियार की नौंक पर रतलाम में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने डेढ लाख की लूट की वारदात

रतलाम,28 सितंबर (इ खबरटुडे)। रात में महू नीमच रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को हथियार दिखाकर देढ लाख की राशि लेकर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

स्टेशन रोड थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महू नीमच रोड पर संजय पोरवाल का रिलायंस पेट्रोल पंप है यहां पर रात करीब 12.30 बजे कर्मचारी सुरेश ओर बलराम अपना काम कर रहे थे तभी तीन नकाबपोश बदमाश आए ओर दोनो कर्मचारियों को तलवार ओर कटटा दिखाया ओर आफिस में ले गए ओर उन्होने लॉकर की चाबी ले ली।

लूटेरो ने लॉकर में रखी करीब देढ लाख की राशि लेकर भाग निकले। इसकी सूचना कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप संचालक संजय पोरवाल को दी। तब उन्होने अपने मैनेजर मिड टाउन निवासी दीपक पिता शिशिर सेठ को दी। तब वे पेट्रोल पंप पहुंचे ओर अपने कर्मचारियों को लेकर रात में थाने पहुंचे ओर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में मैनेजर दीपक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फूटेज को खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button