January 25, 2025

14 दिसम्बर को शपथ लेंगे शिवराज

cmmorena

भोपाल,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राज्यपाल राम नरेश यादव से आज शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल के नेता निर्वाचित होने संबंधी पत्र राज्यपाल को सौंपा। राज्यपाल श्री यादव ने श्री चौहान को मंत्रिमंडल गठित करने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार, राजीव प्रताप रूड़ी,  रामलाल, कैलाश जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, बाबूलाल गौर,  प्रभात झा,  नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा आदि मौजूद थे।

राज्यपाल श्री यादव 14 दिसम्बर की मध्यान्ह 12 बजे जम्बूरी मैदान पर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

You may have missed