April 30, 2024

मध्यप्रदेश में पांच मंत्रियो ने ली शपथ, तीन भाजपा और दो मंत्री ज्योतिरादित्य खेमे से

भोपाल,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)।भोपाल में राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद राजपूत और मीना सिंह को कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कोरोना वायरस के चलते शपथ ग्रहण में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।

इसके तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मंत्री मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रियों को विभाग का बटवारा किया जा सकता है। फिलहाल मंत्रिमंडल का स्वरूप छोटा रखा गया है।

3 मई के बाद फिर हो सकता है विस्तार
3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। क्योंकि कई वरिष्ठ नेताओं को अभी इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शपथ समारोह का आयोजन सादगी से किया गया। कोरोना के चलते शारीरिक दूरी और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए आयोजन हुआ।

मुख्यमंत्री चौहान की शपथ के 29 दिन बाद उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। भाजपा हाईकमान की हरी झंडी के बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाने का निर्णय हुआ, इसमें जातीय समीकरण को साधने का प्रयास भी किया गया है। महिला और आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व मीना सिंह, ओबीसी वर्ग से कमल पटेल, अनुसूचित जाति वर्ग से सिलावट और सामान्य वर्ग से नरोत्तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।

दो पिछली सरकार के मंत्री
गौरतलब है कि शिवराज कैबिनेट में मंत्री बने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थी। तुलसी सिलावट के पास स्वास्थ विभाग और गोविंद सिंह राजपूत के पास परिहवन विभाग का जिम्मा था। अब देखना यह है कि शिवराज मंत्रिमंडल में इन्हें कौन सा विभाग मिलता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds