राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत, MP में फंसा पेंच
नई दिल्ली,12दिसम्बर(इ खबरटुडे)। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से हिन्दी हार्टलैंट के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को शानदार सफलता हासिल हुई है. छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है, वहीं एमपी में वह बहुमत के आंकड़े से बस दो कदम दूर है.
हिंदी पट्टी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन ने 2019 के लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. कुछ महीने पहले तक माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए का पलड़ा भारी है.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने प्रचंड बहुमत हासिल करके लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आना सुनिश्चित कर लिया है, वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को पूर्वोत्तर में उसके आखिरी गढ़ में हराकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की है.
सिंहासन का सेमीफाइनल बताए जा रहे इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये नतीजे मोदी सरकार के लिये ‘स्पष्ट संदेश’ हैं कि जनता उससे खुश नहीं है और बदलाव का समय आ गया है. राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी को जबरदस्त जनादेश मिला, लेकिन उन्होंने देश की धड़कन को सुनने से इनकार कर दिया.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के सरकार बनाने को तैयार होने और मध्य प्रदेश में कड़ी टक्कर के बीच राहुल ने कहा कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों का चयन ‘सुगमता’ से किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हराया है- मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर कोई मुद्दा नहीं रहेगा.