November 23, 2024

रतलाम :सीवरेज लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरे 9 मवेशी ,चार की मौत

रतलाम ,06 दिसंबर (इ खबर टुडे ) । रतलाम में इन दिनों चल रहे सीवरेज पाईप लाइन के सुस्त कार्य से आम जनता को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही का नतीजा बेजुबा मवेशियों को भुगतना पड़ गया। नगर में सीवरेज लाइन के लिए खोदे गड्ढो के समीप लापरवाही के चलते गुरुवार शुक्रवार दर्मिया रात 9 मवेशी गड्ढे में गिर गये। जिसके कारण 4 मवेशी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दीनदयाल थाना क्षेत्र सुभाष नगर में इन दिनों नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे है। क्षेत्र में मजदूरी करने वाले 20 वर्षीय मगलनाथ नामक युवक अपने मित्र के साथ शुक्रवार सुबह 5.30 बजे चाय पीने जा रहा था। रास्ते में उसे अचानक दर्द से पीड़ित मवेशियों की आवाज आई,आसपास देखने पर उसे कोई दिखाई नहीं दिया तो मगलनाथ थोड़ी पर खुदे गड्ढे के पास जा कर देखा तो उसमे कई गाये और बछड़े अंदर गिरे हुए थे।

मंगलनाथ ने तुरंत आसपास के लोगो सहित पुलिस को सुचना दी ,जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मवेशियों को निकाला। पुलिस जानकारी के अनुसार गड्ढे में गिरे सभी 9 मवेशियों को निकाला गया जिसमे से 4 गायों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सीवरेज का कार्य कर जयवरुंडी कंपनी सहित कर्मचारी हरीश के खिलाफ धारा 288 ,429 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगो के अनुसार कंपनी ने खोदे गड्ढे के आस-पास ना ही मिट्टी का ढेर रखा और ना ही बेरीग्रेट्स लगाए। इसी लापरवाही के चलते ये सभी मवेशी गड्ढे में गिर गये।

You may have missed