November 23, 2024

रतलाम सहित पुरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर पुलिस की सख्ती शुरू:देखिए वीडियो

रतलाम,24 मार्च (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस अलर्ट के बाद देर रात जबलपुर और भोपाल में कर्फ्यू जारी कर दिया गया है। प्रदेश के 37 जिलों में लॉकडाउन जारी है, पुलिस ने इस दौरान बेवजह बाहर निकल रहे लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है। वही रतलाम पुलिस भी अब बहार घूमने वाले लोगो पर सख्त रवैया अपना रही है।

केंद्र द्वारा सभी प्रदेशों को लॉकडाउन के सख्ती से पालन कराने के निर्देश के बाद अब रतलाम में भी पुलिस बाहर घूमने वालों के प्रति सख्त रवैया अपना रही है।जहां पुलिस शहर के सभी मार्गों पर खड़ी होकर हर आने जाने वाले व्यक्ति से बाहर आने का कारण पूछते हुए सख्ती कर रही है वहीं अनावश्यक रूप से निकले हुए लोगों को फटकार लगा रही है। इस दौरान कुछ

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि लाकडाउन में सभी प्रकार की दुकानों व मार्केट को बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया है ।वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोले जाने के लिए भी समय निर्धारित का आदेश जारी हुआ है। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि कोई भी अनावश्यक अपने घर से बाहर ना निकले एवं आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए भी सिर्फ एक व्यक्ति को बाहर आने की अनुमति के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

प्रतिबंध के आदेशों के बाद भी कुछ व्यक्ति परिस्थितियों की गंभीरता को न समझते हुए मिठाई ,चाय, नमकीन आदि की दुकानें खोलकर आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं ।वही कुछ लोग घरों से मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन में दो से तीन के समूह बैठकर अनावश्यक बाहर घूम रहे हैं ,जो लोग स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाला करती है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंगलवार को रतलाम पुलिस द्वारा सैलाना बस स्टैंड स्थित एक नमकीन दुकान को खुले पाए जाने पर संचालक मौर्य के नमकीन पर आरोपी दिलीप पिता मांगीलाल एवं मांगीलाल पिता भेरुलाल निवासी माली कुआ के खिलाफ के प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अब अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले लोग खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई शुरू कर रही है। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों पर ही रहे।

You may have missed